बीकानेर : वैक्सीन लगवाने के मामले में बुजुर्गों ने पुलिस और बीएसएफ को भी छोड़ा पीछे

इस कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को विभिन्न चरणों में आयोजित कराया जा रहा हैं। वर्तमान में वैक्सीन का तीसरा चरण चल रहा हैं जिसमें बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं। देखा जा रहा हैं कि वैक्सीन लगवाने के मामले में बुजुर्गों ने पुलिस और बीएसएफ को भी पीछे छोड़ दिया हैं। सोमवार को 60 से अधिक उम्र वाले 4691 बुजुर्गों ने टीके लगवाकर पुलिस और बीएसएफ के जवानों को पीछे छोड़ दिया। पुलिस, होमगार्ड, आरएसी, बीएसएफ के जवानों सहित समस्त फ्रंटलाइनर्स को मिलाकर कुल 1,103 ने टीके लगवाए।

सोमवार को जवानों के लिए पुलिस लाइन यूपीएचसी, बीछवाल व यूपीएचसी तिलक नगर में विशेष कोवैक्सीन वाले सत्र हुए, क्योंकि इन्हें पहली डोज कोवेक्सीन की ही लगी थी। आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सिर्फ दूसरी डोज के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे। मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस, होमगार्ड, आर ए सी, बीएसएफ, नगर निगम, नगर पालिका आदि फ्रंटलाइनर को दूसरी डोज लगेगी।

सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले भर में 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 74 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे जहां कुल 7,521 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन दी गई। 86 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 238 को दूसरी डोज दी गई। 110 फ्रंटलाइनर्स को पहली व 669 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के 1,727 व्यक्तियों के भी टीकाकरण की शुरुआत हुई। टीकाकरण से किसी को भी एईएफआई यानी की साइड इफेक्ट नजर नहीं आ रहे हैं।