एकनाथ शिंदे ने महायुति विवाद से किया इनकार, सीट बंटवारे में कोई झगड़ा नहीं

मुम्बई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीटों के बंटवारे को लेकर महायुति सहयोगियों के बीच खींचतान की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि तीनों पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए एक टीम के रूप में काम कर रही हैं।

इंडिया टुडे के मुंबई कॉन्क्लेव में बोलते हुए शिंदे ने राज्य में महायुति गठबंधन के सत्ता में लौटने का भरोसा जताते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव अलग-अलग रणनीतियों पर लड़े गए थे।

शिंदे ने कहा, ''महायुति सहयोगियों (शिवसेना, भाजपा, अजित पवार की एनसीपी) के बीच सीट बंटवारे में कोई समस्या नहीं है। हम एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं और विधानसभा चुनाव जीतेंगे।'' शिंदे, जिनके 2022 में विद्रोह के कारण महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी, हालांकि, सत्तारूढ़ गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने के सवाल को टाल गए।

शिवसेना के जमीनी कार्यकर्ता और पार्टी के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक शिंदे ने कहा कि सीएम का मतलब आम आदमी होता है। ठाणे के इस कद्दावर नेता ने कहा, सीएम का मतलब चीफ मिनिस्टर नहीं होता, इसका मतलब आम आदमी होता है... मुख्यमंत्री का काम है कि वह मैदान में जाए और लोगों से मिले।