जम्मू-कश्मीर : दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर आठ माह की गर्भवती को निकाला घर से बाहर, मामला दर्ज

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं जहां ससुरालियों ने दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर आठ माह की गर्भवती को घर से बाहर निकाल दिया। वह आठ माह की गर्भवती है और इस समय उसको ससुुराल की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन उसको मदद करने की जगह हर रोज दहेज के लिए तंग किया जा रहा है। वह किसी तरह अपने मायके पहुंची है। थाना प्रभारी अनीता काटल के अनुसार आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कुंजवानी के धड़प की रहने वाली जसविंदर कौर की शादी आरएस पुरा के बग्गा जन्ना गांव के लवजोत सिंह के साथ नौ माह पहले हुई है। लवजोत सेना में है। आरोप है कि बुधवार रात को लवजोत सिंह ने अपने पिता गुरमीत सिंह और मां राजिंदर कौर के साथ मिलकर जसविंदर को रात के समय मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने महिला पुलिस थाने में शिकायत दी। बताया कि उसका पति, सास और ससुर दहेज के लिए उसको मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके पति, सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और घर से निकालने का केस दर्ज किया है।