देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे 40 मजदूर फंसे हुए है, बताया जा रहा है कि उनसे सम्पर्क हो गया है। उत्तर काशी के सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया कि ये सभी लोग सुरक्षित हैं और उन तक पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली है। सीएम धामी भी घटना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे हैं।
उत्तर काशी के सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि हमने टनल में फंसे लोगों से कल संपर्क स्थापित कर लिया था। हमने 15 मीटर टनल खोद दी है और करीब 35 मीटर बाकी है। सभी सेफ हैं और उन तक ऑक्सीजन व पानी पहुंचाया जा रहा है। हम साइड वे तैयार करके टनल के भीतर जा रहे हैं।
एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेट करमवीर सिंह भंडारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक दस से पंद्रह मीटर की खुदाई हो चुकी है। अंदर जितने भी लोग हैं वो सभी सुरक्षित हैं। उनके लिए खाने के चिप्स और पानी की व्यवस्था कर दी गई थी। हमें उम्मीद है कि आज हम उन्हें बाहर निकालने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे प्रांतीय रक्षा दल के जवान रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि ऑपरेशन बहुत स्पीड से चल रहा है। लोग लगे हुए हैं, कंपनी काम कर रही है। प्रशासन भी हमारे साथ खड़ा है। अभी हम अंदर गए थे, वहां सेफ्टी वालों का मजदूरों से संपर्क हुआ है।
उन्होने बताया, “पता चला है कि टनल में फंसे मजदूरों ने उनसे कहा है कि खाद्य सामग्री न भेंजे, हवा भेजें… यहां पर इतनी ज्यादा गर्मी हो गई है कि हम लोगों को बहुत ज्यादा गर्म हो गया है। उसके बाद उन्होंने यह भी कहा है कि हमारी साइड से टूट रहा है। वर्तमान में हम 205 मीटर पर हैं, वो लोग 270 मीटर पर हैं। 50, 60 मीटर खोदने के लिए बाकी हैं।”
धामी बोले- भगवान हमारी मदद करें, अपना आशीर्वाद देंसोमवार सुबह हालातों का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब से घटना हुई है, तब से लगातार हम लोग इस घटना की जानकारी और जो भी बचाव का काम हो सकता है, उसके लिए सभी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने हताया कि जैसे- जैसे मलबा हटाने का काम किया जा रहा है, वैसे ही मलबा ऊपर से नीचे आ रहा है। फिर भी लोगों को विश्वास है कि जल्दी से जल्दी सभी लोग बाहर निकलेंगे।
सीएम ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कल इस घटनाक्रम की जानकारी ली है और हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। सभी एजेंसियां, एक्सपर्ट्स लोगों को निकालने के लिए काम कर रहे हैं। हमारी प्रार्थना है कि सभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जाए। भगवान हमारी मदद करें, अपना आशीर्वाद दें।
जानें कब पूरा होगा रेस्क्यू ऑपरेशनअसिस्टेंड कमांडेट ने बताया कि अब तक टनल की शुरुआत से दो सौ मीटर अंदर तक सारा प्लास्टर वगैरह का काम हो रखा है, लेकिन आगे प्लास्टर नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से वो अचानक नीचे बैठ रहा है। वहां पर जो मशीन लगी हुई है उसकी वजह से मलबा भी ऊपर से नीचे आ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आज एनडीआरएफ बचाव कार्य पूरा हो जाना चाहिए।