राजस्थान : फिर बदला मौसम ने अपना मिजाज, कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले

बीते कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान बढ़ता जा रहा था और गर्मी महसूस होने लगी थी। लेकिन इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने की वजह से आज फिर मौसम का मिजाज बदला हैं और कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जयपुर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। आज सुबह से ही प्रदेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर क्षेत्र में हल्के बादल छाए रहे। इस कारण दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हुई।

जयपुर और भरतपुर संभाग के कई इलाकों में आज दोपहर बाद बारिश हुई। भरतपुर के बयाना, भुसावर सहित आसपास के कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिरे। जयपुर में आज दिन का तापमान 35 और भरतपुर में 36 डिग्री रहा। जबकि, इससे एक दिन पहले भरतपुर में रविवार को दिन का तापमान 39 डिग्री के ऊपर दर्ज हुआ था। मौसम विभाग ने आगामी आगामी 11 मार्च को प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने की संभावना जताई है। इसमें भरतपुर, जयपुर के साथ कोटा संभाग के कुछ इलाके प्रभावित होंगे। जयपुर, भरतपुर के अलावा दौसा, अलवर से लगते कुछ इलाके और धौलपुर में भी बारिश के साथ कुछ-कुछ स्थानों पर ओले गिरे।