मुम्बई। ख्यातनाम अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड पड़ी है। ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिल्पा शेट्टी के जुहू वाले फ्लैट के साथ ही पुणे के बंगले और इक्विटी शेयर को भी जब्त किया है। ईडी ने उनके आवास पर छापा मारा है और लगभग 98 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है।
महाराष्ट्र में ईडी ने अलग-अलग FIR के आधार PMLA यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू की थी। राज कुंद्रा पर आरोप था कि उन्होंने वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड और आरोपी दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और अन्य के MLM एजेंट्स ने करीब 6600 करोड़ रुपए के बिटकॉइन साल 2017 में हासिल किए थे। ये सभी बिटकॉइन फर्जी वादों के आधार पर इन्वेस्टर्स से लिए गए थे।
राज कुंद्रा ने इन्वेस्टर्स को ये भरोसा दिलाया था कि उन्हें 10 परसेंट रिटर्न दिया जाएगा, पर ऐसा हुआ नहीं। राज कुंद्रा पर ये भी आरोप है कि उन्होंने बिटकॉइन माइनिंग का इस्तेमाल अपने निजी हितों के लिए इस्तेमाल किया है। ये एक तरह की पोंजी स्कीम थी। इस घोटाले का मास्टरमाइंड राज कुंद्रा को बताया जा रहा है। इसी आधार पर उनके घर ईडी ने छापा मारकर उनकी संपत्ति को जब्त किया है।