ED ने दर्ज किया सुशांत के पिता का बयान, रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं एजेंसी

सुशांत सिंह राजपूत निधन केस में ईडी की जांच जारी है। सुशांत सिंह केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ED) सुशांत सिंह और रिया चक्रवर्ती के करीबियों से लगातार पूछताछ करके उनके बयान दर्ज कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी इस मामले में एक बार फिर रिया चक्रवर्ती से मुलाकात करेगी। रिया और उनके परिवार से मिलने से पहले ईडी रिया के सीए रितेश शाह का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड करेगी।

ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह से पिछले दिनों पूछताछ की थी। अब इस मामले में जांच एजेंसी या सुशांत के पिता केके सिंह का बयान दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने उनसे दिल्‍ली में पूछताछ की है। सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह से ईडी ने सोमवार को दिल्‍ली में पूछताछ की है। सुशांत सिंह के पिता ने अपने दर्ज बयान में उन तमाम मसलों पर विस्तार से ईडी को जानकारी दी। उन्‍होंने आरोप को लिखित तौर पर भी दिया है, जो पहले बिहार पुलिस को एफआईआर लिखवाने के समय दिए थे। केके सिंह ने ईडी को ये भी बताया कि सुशांत के अकाउंट से उन अकाउंट्स में पैसा गया है जिनका उनके बेटे से कोई ताल्लुक नहीं था। सुशांत के पिता का अंदेशा है कि ये अकाउंट रिया और उनकी फैमिली के हो सकते हैं। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के अकाउंट से पैसे निकालने के आरोप लगाए थे। सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने ही सबसे पहले ये आरोप लगाया था कि उनके बेटे के बैंक अकाउंट से करीब 15 करोड़ रुपये की संदिग्ध हालत में निकालने का मामला सामने आया है।

रिया के जवाबों से ED अधिकारी खुश नहीं

ED रिया के सीए रितेश शाह का बयान दर्ज करेगी। रिया के जवाबों से ED अधिकारी खुश नहीं हैं। रिया के खर्चे, और इनकम टैक्स रिटर्न का मिलान सही नहीं पाया गया है। Ed इस मामले में बरामद मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिया के व्हाट्सएप काल को हासिल करने की कोशिशि की जा रही है। Ed ने वरुण माथुर को भी समन भेजा है। जिससे यह पता लगाया जा सके की रिया और वरुण की आपस में कितनी बार बात हुई है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे। इस केस में दो महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है। बिहार और महाराष्ट्र सरकार से लेकर इन राज्यों की पुलिस फोर्स में तमाम तरह की उठापटक भी देखने को मिली है।