IPL 2020 : धोनी की मुश्किलें और बढ़ी, स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोट के चलते सीजन से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन जारी हैं और सभी टीम अब प्लेऑफ में जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इस सीजन में धोनी ब्रिगेड चेन्नई सुपरकिंग्स की हालत इस खराब दिखाई दे रही हैं और वे अंकतालिका में अभी सबसे नीचे हैं। इसी बीच धोनी की मुश्किलें और बढ़ी हैं क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के चलते आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। चेन्नई के लिए यह एक झटके से कम नहीं है, क्योंकि वह ब्रावो के जरिए प्लेऑफ की बुझ रही लौ को कायम रख सकती थी।

चोट के चलते सालों से टीम की जान रहे 37 वर्षीय ब्रावो 17 अक्तूबर को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अंतिम ओवर नहीं डाल पाए थे। इसके बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रविंद्र जडेजा से आखिरी ओवर करवाना पड़ा। जड़ेजा को इस ओवर में तीन छक्के लगे और चेन्नई यह मैच हार गई।

सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया, ड्वेन ब्रावो को ग्रोइन की चोट के कारण आईपीएल से बाहर रखा गया है। इस आईपीएल में ब्रावो ने छह मैच खेले और दो पारियों में केवल सात रन बनाए। हालांकि, उन्होंने 8.57 की इकॉनमी रेट के साथ इतने ही मैचों में छह विकेट हासिल किए।

10 मैचों में से सात हार के बाद चेन्नई का प्लेऑफ तक पहुंचने का अभियान पहले ही पटरी से उतर चुका है। टीम वर्तमान में लीग तालिका में सबसे नीचे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स पहले से ही वरिष्ठ खिलाड़ियों सुरेश रैना और हरभजन सिंह की अनुपस्थिति से प्रभावित थी, दोनों ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस आईपीएल में भाग नहीं लिया। कप्तान धोनी और केदार जाधव जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ियों की खराब फॉर्म ने भी टीम का बेड़ा गर्क किया है।

फ्लेमिंग ने पहले ही जताई थी आशंका

बता दें कि अभी हाल ही में मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ब्रावो के कुछ हफ्तों के लिए बाहर होने की आशंका जताई थी। स्टीफन ने कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स के डेथ ओवरों की गेंदबाजी के विशेषज्ञ ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण ‘कुछ दिनों या कुछ हफ्तों’ के लिए इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो सकते हैं।

फ्लेमिंग ने कहा था कि ऐसा लगता है कि उसकी (ब्रावो की) दायीं ग्रोइन में चोट है, बेशक यह इतनी गंभीर है कि वह दोबारा गेंदबाजी के लिए मैदान पर नहीं आ पाया, वह निराश है कि वह अंतिम ओवर नहीं फेंक पाया। यही वजह रही जिसके चलते ड्वेन ब्रावो को अब पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर जाना पड़ा है।