टोंक : तेज रफ्तार डंपर ने उजाड़ा घर, नीम के पेड़ को उखाड़ गिराई दिवार

जिले में अवैध बजरी की शिकायतें उठती ही रहती हैं जिससे आए दिन कई हादसे होते जा रहे हैं। बीती रात बरोनी थाना के देवली-भांची गांव में भी एक तेज रफ्तार डंपर नीम के पेड़ को उखाड़ते हुए घर में घुस गया। धमाके की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य कमरों से बाहर आए और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। डंपर की टक्कर इतनी तेज थी कि मकान के आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

बाहरी हिस्से में बनी दुकान और कमरे की दीवार, पटि्टयां टूट कर दूसरी तरफ खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली पर जा गिरी। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि परिवार के कोई भी सदस्य घटनास्थल पर नहीं होने से जनहानि नहीं हुई। डंपर का केबिन क्षतिग्रस्त हो जाने से चालक उसमें फंसा गया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने क्रेन बुलवाकर करीब 1 घंटे बाद घायल चालक को डंपर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे के विरोध में सोमवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर इकट्‌ठा हो गए। आरोप लगाया कि क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन और परिवहन जारी है। पुलिस कुछ नहीं कर रही। बजरी परिवहन करने वाले चालक वाहनों को तेज गति से चलाते हैं। जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणाें की भीड़ इकट्‌ठा होने की सूचना पर बरोनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाठी फटकाकर भीड़ को तितर-बितर किया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने देवली भांची-मंडावर सड़कपर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस बजरी खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने में असफल है। प्रदर्शन की सूचना पर निवाई तहसीलदार मौके पर पहुंचे। तहसीलदार व बरोनी थानाधिकारी ने समझाइश कर दोपहर 12 बजे बाद जाम खुलवाया।