जोधपुर : अलाव से निकली चिंगारी ने लगाई झोपड़े में आग, जिंदा जल गया एक व्यक्ति

सोमवार देर रात जोधपुर जिले के बिलाड़ा क्षेत्र के रामासनी गांव में एक हादसा हो गया जिसमें अलाव से निकली चिंगारी से झोपड़े में आग लग गई। इस हादसे में राशन डीलर जिंदा जल गया। इसी के साथ बाड़े में बंधी 18 बकरियां भी जल गई। खेत में रखवाली करने के दौरान सर्दी से बचाव के लिए लगाए गए अलाव को ताप कर सोने के बाद उसमें से भड़की चिंगारी के कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस के अनुसार, रामासनी गांव का राशन डीलर महावीर सिंह पुत्र नरपत सिंह राजपूत कल शाम अपने खेत में रखवाली करने गया था। इस दौरान उसने वहां बने झोपड़े के निकट सर्दी से बचने के लिए अलाव तापना शुरू कर दिया। रात को अलाव ताप वह सो गया। उसे अलाव को सही तरीके से नहीं बुझाने की लापरवाही बहुत भारी पड़ गई।

इस अलाव से निकली चिंगारी से वहां बने बकरियों के बाड़े की बाड़ में आग लग गई। बाड़े की आग तेजी से फैली और वहां बने झोपड़े को भी अपनी चपेट में ले लिया। झोपड़े में सो रहे महावीर सिंह को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। झोपड़े में झुलसने से उसकी वहीं पर मौत हो गई। जबकि बाड़े में बंधी होने के कारण बकरियां वहां से निकलने में विफल रही और 18 जिंदा जल गई। सुबह पुलिस ने शव को बिलाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।