बदले की आग : नाबालिक ने की मां से कहासुनी करने वाली महिला के बेटे की हत्या

महिलाओं में कहासुनी होना आम बात हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था दिल्ली के समयपुर बादली के सिरसपुर इलाके में दो महिलाओं के बीच। लेकिन इस कहासुनी से महिला के नाबालिक बेटे को अपमानित महसूस हुआ और बदले के चलते उसने दूसरी महिला के बेटे की हत्या कर दी। ऐसे में आरोपी बेटे को बचाने के लिए उसके ही परिवार वालों ने थाने में उसके अगवा होने की झूठी शिकायत कर दी। लेकिन तफ्तीश के बाद पुलिस ने आरोपी किशोर को पकड़ लिया। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

जिला पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि समयपुर बादली थाना पुलिस को 17 अगस्त को सिरसपुर निवासी रोहित (25) नाम के युवक की हत्या की सूचना मिली। सिरसपुर फाटक के पास उसके सिर पर पत्थर से वार कर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रोहित अपनी बाइक से घुमने निकला था। उसकी बाइक पर पड़ोस में रहने वाला 16 साल का किशोर भी था। लेकिन रोहित की हत्या की सूचना मिलने से पहले किशोर के परिजनों ने थाने में उसके अपहरण की शिकायत कर दी थी। लेकिन पुलिस की छानबीन से पता चला कि किशोर का अपहरण नहीं हुआ है। उसके परिजनों ने झूठी शिकायत की है। पुलिस ने काफी तलाश के बाद बृहस्पतिवार को किशोर को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि रोहित की मां के साथ उसकी मां का कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी। जिससे वह खुद को अपमानित महसूस कर रहा था। जिसका बदला लेने के लिए उसने रोहित की हत्या की। पुलिस ने किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया है।