गुरुवार सुबह श्रीगंगानगर के सादुलशहर में कोहरे के चलते एक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। इस गाड़ी में 4 डॉक्टर सवार थे जो बाल-बाल बच गए। पुलिस ने की मदद से कार को नहर से निकाला। जानकारी के अनुसार, चार डाक्टरों की एक टीम कार द्वारा जालन्धर से श्रीगंगानगर जा रही थी। श्रीगंगानगर तथा आस-पास के क्षेत्र में सुबह घना कोहरा छाया हुआ था। शहरी क्षेत्र से कुछ दूरी पर एसडीएस वितरिका में ड्राइवर का कार पर नियंत्रण नहीं रहा और गाड़ी नहर में गिर गई।
कार में सवार डॉक्टरों की टीम श्रीगंगानगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में घुटनों से संबंधित ऑपरेशन करने के लिए जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार को क्रेन की सहायता से नहर से निकलवाया। हादसा पुल पर दीवार नहीं बनी होने के कारण हुआ।