चूरू : पुलिस ने की नशे के खिलाफ कारवाई, इनोवा में 63 किलो डोडा के साथ दो गिरफ्तार

नशे के खिलाफ पुलिस की सतर्कता लगातार दिखाई दे रही हैं और पुलिस तस्करों के खिलाफ एक्शन ले रही हैं। ऐसे में चुरू में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और नेशनल हाईवे नम्बर- 58 पर पार्वतीसर पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बीती रात दो बजे एक इनोवा में 63 किलो डोडा बरामद किया और उसके साथ दो को गिरफ्तार किया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो पीछे की सीट पर तीन कट्टों में 63 किलो डोडा छिलका मिले। डोडा बाजार कीमत करीब दो लाख रुपए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तथा गाड़ी को जब्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच छापर थानाधिकारी रामनायण चायल कर रहे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी संदीप बिश्नोई के अनुसार पार्वतीसर पुलिया के पास रात्रि में नाकाबंदी की हुई थी। उसी दौरान 2:15 बजे सुजानगढ़़ की तरफ से एक इनोवा गाड़ी आई जो नाकाबंदी को तोड़कर भागने लगी। नाकाबंदी तोड़ते समय गाड़ी क्षतिग्रस्त होकर रूक गई। अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक गाड़ी से निकलकर भाग गया। गाड़ी में बैठे युवकों को पकड़कर जानकारी ली तो राजूराम पुत्र सहीराम जाट उम्र 21 वर्ष निवासी खेडूली जिला नागौर और मनीष पुत्र खींयाराम नाई उम्र 20 वर्ष निवासी कात्यासनी जिला नागौर व गाड़ी से उतरकर भागने वाला युवक का नाम दिनेश जाट निवासी जारोड़ा जिला नागौर बताया।