झुंझुनूं : GST चोरी के मामले में पकडे गए दो ट्रक, जब्त कर लगाया 62 लाख रुपए जुर्माना

झुंझुनूं में सोमवार को जीएसटी एंटी इवेजन की टीम द्वारा कारवाई करते हुए दो ट्रकों को पकड़ा गया और उनपर 62 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। इनमें एक ट्रक से ही 56 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। यह बीकानेर संभाग में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जीएसटी एंटी इवेजन के संयुक्त आयुक्त उमेश जालान ने बताया कि बीकानेर संभाग के अतिरिक्त आयुक्त हरि सिंह चारण के निर्देशन में चलाया जा रहा है।

टीम ने 6 फरवरी को पीरू सिंह सर्किल पर कर चोरी की आशंका में ड्राई फ्रूट व काली मिर्ची लदे दो ट्रकों को रोका कर चेक किया था। इन ट्रकों में भरे माल के संबंध में चालकों की ओर से जो दस्तावेज दिए गए, उनसे कर चोरी का संदेह हुआ। दोनों वाहनों को जांच और सत्यापन के लिए कर भवन ले जाया गया। यहां जांच में कर चोरी प्रमाणित पाए जाने पर दोनों ट्रकों के विरुद्ध जीएसटी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। एक ट्रक पर 56 लाख तथा दूसरे पर 6 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई में संयुक्त आयुक्त जालान के साथ ही सहायक आयुक्त नवज्योत सिंह व सादुड़ाराम, राज्य कर अधिकारी सुनील जानू तथा राकेश कुमार धनखड़ शामिल थे।