जयपुर : पकड़ा गया अंतरराज्यीय तस्कर, शिमला से चरस खरीद जयपुर में करता था सप्लाई

प्रदेश में ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा हैं जिसके तहत बदमाशों पर लगाम लगाई जा रही हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट स्पेशल टीम (सीएसटी) की सूचना पर हरमाड़ा इलाके में स्थानीय पुलिस द्वारा कारवाई करते हुए अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तस्कर हिमाचल प्रदेश में शिमला से अच्छी क्वालिटी की चरस खरीदकर राजस्थान लेकर आता था और यहां जयपुर में महंगे दाम में स्थानीय ड्रग तस्करों को यह चरस उपलब्ध करवाता था। गिरफ्तार तस्कर मनोज कुमार है। वह गोरखपुर, तहसील भुना, जिला फतेहाबाद (हरियाणा) का रहने वाला है। उसके कब्जे 1 किलो 05 ग्राम चरस बरामद की है। इसकी बाजार में कीमत करीब दो लाख रुपए आंकी जा रही है। मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त मनोज की कार भी जब्त की गई है।

एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी के सुपरविजन में सीएसटी प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर खलील अहमद के नेतृत्व में टीम को सूचना मिली कि दिल्ली रोड से कुछ तस्कर हरियाणा नंबर की कार में मादक पदार्थ ला रहे है। तब हरमाड़ा पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी करके आरोपी मनोज कुमार को पकड़ा गया। वह जयपुर में किस व्यक्ति को यह चरस डिलीवरी करने वाला था। यह खुलासा पूछताछ में होगा। आपको बता दें कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में अब तक 550 प्रकरण दर्ज किए गए है। इसके अलावा मादक पदार्थ 702 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।