पंजाब : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नशा तस्करी गिरोह के सरगना से बरामद हुए 35 लाख रुपये ड्रग मनी

नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा हैं जिसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस और अन्य विभाग लगातार कारवाई कर रहे हैं। ऐसे में बटाला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें नशा तस्करी गिरोह के सरगना से 35 लाख रुपये ड्रग मनी के रूप में बरामद किए गए। बटाला के एसएसपी रशपाल सिंह ने बताया कि 26 मई को डीएसपी गुरिंदरबीर सिंह की अगुवाई में बटाला पुलिस की एक विशेष टीम ने दो युवकों संदीप कुमार निवासी बटाला और सरवन सिंह को काबू कर उनसे पांच पिस्टल, दो राइफल और 101 कारतूस बरामद किए थे। इस मामले में गिरोह के सरगना जोगिंदर सिंह निवासी गांव पुरियां कलां को भी नामजद किया गया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी जोगिंदर सिंह से गहनता से पूछताछ की जा रही है। अभी और अहम खुलासे होने की संभावना है।

जोगिंदर सिंह को अमृतसर की केंद्रीय जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए बटाला लाया गया और उससे गहनता से पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी जोगिंदर सिंह से 35 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। इसके अलावा तस्कर जोगिंदर सिंह की नशे की कमाई से बनाई 1 करोड़ 17 लाख रुपये की संपत्ति फ्रीज की जा चुकी हैं। आरोपी जोगिंदर सिंह के खिलाफ विभिन्न जिलों में एनडीपीएस एक्ट के 10 केस, लूटपाट के 2 केस, चोरी के 2, एक असलहा एक्ट और एक एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज है। जोगिंदर सिंह पर कुल 16 मामले दर्ज हैं। आरोपी जोगिंदर सिंह से 10 अक्टूबर 2020 को 1 किलो हेरोइन औैर 1,35,000 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई थी।