DC vs CSK : मैच के बाद धोनी ने बताया हार का कारण, धवन को मौके देना पड़ा महंगा

शनिवार को दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुआ जिसमें दिल्ली ने चेन्नई को हार दी। इस मैच में शिखर धवन मैन ऑफ द मैच चुने गए, उन्होनें 101 रन की पारी खेलते हुए आईपीएल में पहला शतक जड़ा। मैच में हार के बाद धोनी ने अपनी हार के कारण बताए। धोनी ने कहा, ‘शिखर का विकेट काफी अहम था लेकिन हमने कई बार उनका कैच टपका दिया। उन्होंने बल्लेबाजी करना जारी रखा और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा था। दूसरी पारी में विकेट भी थोड़ा आसान था। हम लेकिन धवन से श्रेय वापस नहीं ले सकते है।’

धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा कि ड्वेन ब्रावो चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे जिसकी वजह से आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा से गेंदबाजी करवानी पड़ी। धोनी ने कहा, ‘ब्रावो फिट नहीं थे, वह मैदान से बाहर गए और फिर वापस नहीं आए । मेरे पास जडेजा या फिर कर्ण शर्मा से गेंदबाजी कराने का विकल्प था। मैंने जडेजा को चुना।’ धोनी ने कहा कि पिच के आसान होने के कारण स्थिति उनके लिए मुश्किल हो गई। उन्होंने कहा, ‘पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के 10 रन कम बने जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 रन अधिक बनाए।’

मैन ऑफ द मैच धवन (Dhawan) ने कहा कि आईपीएल के 13 साल के इतिहास में पहली बार शतक लगाना शानदार रहा। उन्होंने कहा, ‘यह बेहद ही खास है कि 13 साल से आईपीएल (IPL) खेल रहा हूं और यह मेरी पहली शतकीय पारी है। मैं काफी खुश हूं। सत्र की शुरूआत से मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं लेकिन 20 रन के स्कोर को 50 रन में नहीं बदल पा रहा था।’