हरियाणा : ट्रक का टायर बदल रहे परिचालक को टूरिस्ट बस ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत

पानीपत के समालखा में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें ट्रक का टायर बदल रहे परिचालक को टूरिस्ट बस ने कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बस में सवार दर्जनभर सवारी भी घायल हो गई। सभी घायलों को पहले समालखा और फिर पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर के बाद टूरिस्ट बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। समालखा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिमाचल के नालागढ़ से उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद के लिए निकले दो में से एक ट्रक का अगला टायर समालखा के फ्लाइओवर पर आकर पेंचर हो गया। दूसरे ट्रक को साइड में लगाकर क्लीनर टायर बदलने लगा। इसी बीच करनाल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने पास खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टायर बदल रहा हिमाचल के नैना देवी निवासी लक्की दोनों ट्रकों के बीच में आ गया। आसपास के लोगों ने क्लीनर को किसी तरह बाहर निकाला। जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जोरदार टक्कर के बाद बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए। सभी को पहले समालखा और फिर पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।