जोधपुर : नींद की झपकी बनी हादसे का कारण, डिवाइडर पर चढ़ा लकड़ियों से भरा ट्रक, लगा जाम

रविवार की सुबह जोधपुर शहर में बड़ा हादसा होने से बच गया क्योंकि यहां एक ट्रक ड्राईवर को नींद की झपकी आने से लकड़ियों से भरा ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक पलटने से इसमें भरी लकड़ियां सड़क पर फेल गई। इस कारण काफी देर तक यातायात अवरुद्ध रहा। ट्रक पलटने से चालक घायल हो गया। घटना बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में हुई।

पुलिस के अनुसार आज तड़के बाड़मेर से जोधपुर आ रहा ट्रक बोरानाडा जैन मंदिर के समीप डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गया। सुबह के समय चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। ट्रक पलटने से चालक अंदर फंस गया। क्षेत्र के लोगों ने उसे बाहर निकाल अस्पताल भेजा।

इस ट्रक में ऊपर तक लकड़ियां भरी हुई थी। सारी लकड़ियां सड़क पर बिखर गई। काफी देर तक एक तरफ का यातायात प्रभावित हुआ। बाद में पुलिस ने मौके से ट्रक व उसकी लकड़ियों को एक तरफ करवा कर रास्ता खुलवाया। चालक की स्थिति खतरे से बाहर है।