कानपुर : दहेज के लिए बच्चे सहित मां को घर से निकाला, महिला ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से मांगी इच्छा मृत्यु

कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक विवाहिता ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की हैं क्योंकि उसके ससुरालवालों ने पांच लाख रुपये दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस, जन सुनवाई पोर्टल व महिला हेल्प लाइन पर शिकायत की पर कुछ नहीं हुआ। तब उसने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर इच्छामृत्यु की मांग की। मामले में चकेरी इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

चकेरी के मंगला विहार निवासी वर्षा तिवारी ने बताया कि उनका विवाह लालबंगला निवासी युवक के साथ 29 जून 2018 को हुआ था। पति हैदराबाद स्थित पान मसाला कंपनी में अकाउंटेंट है। सास होमगार्ड है जो कानपुर में तैनात है। हैदराबाद में ही ननद और नंदोई भी रहते हैं। आरोप है कि शादी के बाद उन दोनों ने घर आकर वर्षा को पीटा और पांच लाख रुपये दहेज में लाने की मांग की। उसके बाद से वह अपने मायके में ही रही है। इस दौरान उसे बेटा भी हुआ। 9 नवंबर 2020 को वापस ससुराल गई तो सास, ससुर, जेठ और जेठानी ने मिलकर पीटा और बच्चे समेत घर से भाग दिया।