डॉनल्ड ट्रंप भगवान राम नहीं जो स्वागत में 70 लाख भारतीय खड़े रहेंगे : अधीर रंजन

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के स्वागत में 70 लाख भारतीयों के जुटने के दावे को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ट्रंप भगवान राम हैं जो उनके स्वागत में 70 लाख लोग जुटेंगे? दरअसल, ट्रंप ने अपने भारत दौरे का जिक्र करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक 70 लाख लोग उनका स्वागत करेंगे। अधीर रंजन ने कहा कि ट्रंप अपने फायदे के लिए भारत आर रहे हैं।

भारत दौरे से पहले बोले ट्रंप- मोदी पसंद लेकिन अभी नहीं कर सकता ट्रेड डील

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर ने पूछा कि ट्रंप के स्वागत में इतने सारे भारतीयों को क्यों जुटना चाहिए? उन्होंने कहा, 'ट्रंप क्या भगवान राम हैं? वह बस अमेरिका के राष्ट्रपति हैं। फिर उनके लिए 70 लाख लोगों को खड़ा करने की क्या जरूरत है? हम हिंदुस्तान के लोग उनकी पूजा करने के लिए खडे़ नहीं होंगे।'

फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुके डोनाल्ड ट्रंप, ये है पूरी लिस्ट

ट्रंप का गुजरात दौरा, इन 45 परिवारों के लिए बना मुसीबत

भारत दौरे के दौरान ट्रेड डील न करने वाले बयान को लेकर भी उन्होंने अमेरिका पर हमला बोला। अधीर ने कहा कि ट्रंप आ रहे हैं लेकिन वह ट्रेड डील नहीं करना चाहते हैं। वह अमेरिकी उद्योगों के लिए संरक्षण बरकरार रखना चाहते हैं। मतलब वह अमेरिका के बाजार में हमें जाने नहीं देना चाहते हैं। वह ऐलान कर रहे हैं कि भारत विकसित हो गया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदुस्तान में प्रति व्यक्ति आय 2 हजार डॉलर है जबकि अमेरिका में यह 60 हजार डॉलर है। ऐसे में हम विकसित देश कैसे हो गए? दरअसल यह ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट की पॉलिसी है, जिसके तहत वह बस अपना धंधा चमकाना चाहते हैं।

आपको बता दे, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील समझौता हो जाएगा। लेकिन न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के अनुसार ट्रंप ने कहा, 'भारत के साथ एक बहुत बड़ी ट्रेड डील करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि यह अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगाी या फिर नहीं।' भारत और अमेरिकी के व्यापारिक रिश्ते पर ट्रंप ने कहा कि भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है। लेकिन उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भारत दौरे से उम्मीद है।