नागौर के मेड़ता क्षेत्र के जारोड़ में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिससे बारात की खुशियों में खलल पड़ गया। हादसा एक शादी कार्यक्रम के दौरान डीजे की गाड़ी पलटने के कारण हुआ। जिसमें डीजे ग्रुप का ही एक कर्मचारी गाड़ी के नीचे दब गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मृतक को शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। जहां परिजनों के पहुंचने के बाद शव सौंप दिया गया।
जानकारी अनुसार, जारोड़ में बारात घर से निकलकर रवाना ही हुई थी। इस दौरान अचानक डीजे की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण गाड़ी पलट गई। डीजे पर बैठा ऑपरेशन गाड़ी के नीचे दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सामान हटाकर ऑपरेटर को बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई थी। डीजे के अन्य कर्मचारियों ने बताया कि मृत का नाम ओमसिंह था। जो महज 24 साल का था। जो देशवाल का रहने वाला था।