कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना उर्फ रम्या ने अपने इस्तीफे या पद से हटाए जाने की खबरों का पूरी तरह से खंडन किया है। दरअसल दिव्या ने अपने ट्विटर का बायो चेंज किया था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें पद से हटा दिया गया है। वही खबर यह भी थी कि राम्या ने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है। बुधवार को उनके ट्विटर का बायो थोड़े समय के लिए ब्लैंक हो गया। बायो के इस तरह डिलीट हो जाने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दिव्या को कांग्रेस से हटाए जाने और उनके बीजेपी जॉइन करने की खबर फैल गई। रम्या ने इस तरह की अटकलों को खारिज करते हुए इकोनॉमिक्स टाइम्स को बताया कि ये सब बकवास है।
टाइम्स नाउ से उन्होंने कहा कि ट्विटर के किसी बग की वजह से उनका बायो हट गया है साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि वह छुट्टी पर हैं। ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहने वाली रम्या के ट्विटर अकाउंट पर 29 सितंबर के बाद से कोई गतिविधि नहीं हुई है। उन्होंने आज सुबह से सिर्फ राहुल गांधी के एक ट्वीट को रीट्वीट किया है। हाल ही में वह एक विवाद में भी फंसी थीं जब उन्होंने दक्षिणपंथी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड के साथ की थी। इसके अलावा, पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर बताने के आरोप में उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया था।
अभिनेत्री से राजनेता बनीं दिव्या के ट्विटर बायो में यह परिचय तब से लिखा हुआ है जबसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी के सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया का कार्यभार सौंपा था।
2014 में मंड्या से चुनाव लड़ने और हारने के बाद से ही रम्या ट्विटर काफी एक्टिव हैं। 2017 में उन्हें भारत की सबसे पुरानी पार्टी के कम्युनिकेशन में ज़रूरी बदलाव करने के लिए नियुक्त किया गया था। और वह ऐसा ही कुछ कर भी रही हैं। फिर चाहे फेक न्यूज़ का सही डाटा और वीडियो से मुकाबला करना हो या फिर ट्रोल्स का जवाब देना हो। रम्या वोटर्स को लुभाने के लिए सोशल मीडिया का ठीक वैसे ही इस्तेमाल कर रही हैं जैसा बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव में किया था।