डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर मिलेगी 2 फीसदी छूट : अरुण जेटली

जीएसटी काउंसिल ने देश भर के करोड़ों नागरिकों को डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर 2 फीसदी छूट देने की घोषणा की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई 27वीं बैठक के बाद खुद उन्होंने इसकी घोषणा की। इसके साथ ही चीनी पर सेस लगाने को लेकर के काउंसिल 5 मंत्रियों का अलग से एक समूह का गठन करेगा जो कि दो हफ्ते में अपनी रिपोर्ट को सौंपेगा।

मिलेगी 100 रुपये की अधिकतम छूट

जेटली ने कहा कि लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर अधिकतम 100 रुपये की छूट मिलेगी। कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए काउंसिल ने यह कदम उठाया है।

कलेक्शन अच्छा होने पर जताई खुशी

बता दें कि जीएसटी परिषद की यह 27वीं बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई। इस दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी के पहले साल में जीएसटी कलेक्शन बहुत अच्छा रहा। उन्होंने जानकारी दी कि जीएसटी परिषद के सभी सदस्यों ने जीएसटी के पहले साल में हुए रेवेन्यू कलेक्शन को लेकर खुशी जताई है।