IPL 2020 : मैच के बाद बोले कप्तान धोनी- अगले 10 साल के बारे में सोचना है, अगले सीजन में करेंगे वापसी

बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 9 विकेट से बड़ी जीत पाते हुए अपना सम्मान बचाया और अंकतालिका में अंतिम स्थान से ऊपर उठकर सातवें स्थान पर सीजन का अंत किया। इस मैच में जीत के साथ ही चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की उम्मीदों को भी ख़त्म कर दिया वे भी सीजन से बाहर हो गई। मैच के बाद धोनी ने टीम को लेकर अपना विजन बताया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, 'टीम के कोर ग्रुप में बदलाव की जरूरत है। हमें अगले 10 साल के बारे में सोचना है। IPL की शुरुआत में हमने एक टीम बनाई थी, जिसने बहुत अच्छा काम किया था। एक समय आता है, जब आपको थोड़ा शिफ्ट करना पड़ता है और चीजों को अगले जनरेशन को हैंडओवर करना होता है।'

हम अगले सीजन में वापसी करेंगे : धोनी

धोनी ने कहा, 'यह साल हमारे लिए काफी कठिन रहा। लेकिन हम पूरी क्षमता के साथ अगले सीजन में वापसी करेंगे। इसी के लिए हम जाने जाते हैं। इस सीजन में सभी टीमों ने अच्छा खेला। अगर आपकी टीम हार रही हो, तो ड्रेसिंग रूम पर भी असर पड़ता है। लेकिन आप अगर खेल को एंजॉय नहीं करते हो तो सफर और भी कठिन हो जाता है। जिस तरह से मेरी टीम ने खेला, उससे मुझे खुशी है।'

ऋतुराज ने अच्छी बैटिंग की : धोनी

धोनी ने ऋतुराज की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'ऋतुराज ने काफी अच्छी बैटिंग की। कोरोना के बाद से वे टीम से बाहर थे। 20 दिन बाद भी ठीक नहीं हो सके और फिट नहीं हो पाए। उन्होंने ज्यादा प्रैक्टिस भी नहीं की।'

धोनी बोले- यलो जर्सी में मेरा आखिरी मैच नहीं

धोनी ने IPL से उनके संन्यास की अटकलों पर रविवार को विराम लगा दिया। पंजाब के खिलाफ टॉस के दौरान डैनी मॉरिसन ने उनसे पूछा कि क्या यह आपका IPL में यलो जर्सी में आखिरी मैच है। इस पर धोनी ने तुरंत जवाब दिया कि बिल्कुल नहीं।

सीएसके ने 14 में से सिर्फ 6 मैच ही जीते हैं

बता दें कि सीजन के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ पंजाब प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई। उसके 14 मैच में 6 जीत के साथ 12 पॉइंट्स हैं। वहीं, चेन्नई पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। उसने भी 14 में सिर्फ 6 मैच ही जीते हैं।