धौलपुर। राजाखेड़ा कस्बे के पिनहाट तिराये पर सोमवार रात्रि को बजरी माफियाओं ने पुलिस के गश्ती दल पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में करीब आधा दर्जन पुलिस थानों की टीम का गठन कर इलाके में नाकाबंदी कराई गई। नाकाबंदी के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। इमरजेंसी प्रभारी डॉक्टर सौरभ सक्सेना ने बताया तीनों घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है।
जानकारी के मुताबिक राजाखेड़ा पुलिस थाने का गश्ती दल सोमवार रात्रि को शहर में गस्त कर रहा था। इसी दौरान पुलिस को इनपुट प्राप्त हुआ कि बजरी माफिया राजाखेड़ा शहर में पिनाहट तिराए पर बजरी का परिवहन कर ले जा रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंच गया और बजरी माफियाओं को रोकने का प्रयास किया। बजरी माफियाओं को एस्कॉर्ट कर साथ चल रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली पुलिस की गाड़ी के शीशे को चीरती हुई कांस्टेबल रामसहाय को लग गई। घायल कांस्टेबल को राजाखेड़ा सरकारी अस्पताल से उत्तर प्रदेश के नजदीकी शहर आगरा रेफर कर दिया है। गोली लगने से घायल हुए कांस्टेबल रामसहाय की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद राजाखेड़ा, मनिया, दिहोली समेत आधा दर्जन पुलिस थानों की टीम का स्पेशल गठन किया गया। बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की गई। इस दौरान पुलिस और बजरी माफियाओं की मुठभेड़ हो गई और बजरी माफियाओं ने फिर से पुलिस को टारगेट कर फायरिंग कर दी। डिफेंस में पुलिस ने भी बजरी माफियाओं पर गोली दाग दी। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश 21 वर्षीय सचिन पुत्र बनवारी लाल ठाकुर निवासी नदौरा, 22 वर्षीय अजय पुत्र आसाराम निवासी श्रीपाल की घड़ी और 21 वर्षीय विशाल पुत्र रामवीर निवासी कटरा का पुरा घायल हुआ है। तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है] जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया है।
नाकाबंदी तोड़ भागा बजरी लदा ट्रकगौरतलब है कि इससे पहले मनियां थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई पर सोमवार सुबह नाकाबंदी के दौरान एक बजरी लदा ट्रक भाग निकला, जिस पर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया। ट्रक यूपी बॉर्डर बरैठा चौकी से भी निकल कर आगरा जिले में प्रवेश कर गया। हाइवे पर सैंया टोल नाके पर ट्रक चालक बैरियर तोड़कर आगे मथुरा बाइपास फ्लाइओवर पर चढ़ गया। लगातार पीछा कर पुलिस ने उसे आखिर में आकोला के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि चालक मौके से भाग निकला। वहीं, ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे कार सवार भी भाग निकले। पुलिस ने ट्रक का करीब 45 किलोमीटर तक पीछा किया।
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि एक ट्रक में चोरी-छिपे बजरी आगरा की तरफ ले जाई जा रही है, जिस पर पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी की। इस बीच आए संदिग्ध ट्रक के चालक ने नाकाबंदी को तोड़ दिया और भाग निकला। थाना प्रभारी ने मय जाब्ते ट्रक का पीछा किया और वह बरैठा चौकी से भी तेज रफ्तार में यूपी सीमा में भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा जारी रखा।
ट्रक आगे मथुरा बाइपास फ्लाईओवर पर चढ़ कर मलपुरा थाना सीमा में घुस गया। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे आकोला कस्बे के पास पकड़ लिया, लेकिन चालक पहले ही उतर कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मुकदमा दर्ज किया है।