ढाका : यूनिवर्सिटी में चुंबन की तस्वीर पर हंगामा, जर्नलिस्ट से मारपीट, नौकरी से निकाला

बारिश के बाद ढाका में मौसम तो ठंडा हो गया है लेकिन मॉनसून की बारिश में एक प्रेमीजोड़ा के रोमांस की फोटो बांग्लादेश में इस समय बहस का मुद्दा बन गई है। फोटो जर्नलिस्ट जिबॉन अहमद ने यूनिवर्सिटी कैंपस में एक जोड़े की चुंबन करते हुए तस्वीर उतार ली थी उसके बाद उन्होंने यह तस्वीर अपने फेसबुक पर पेज पर डाल दी जिसके बाद यह सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इस तस्वीर के बारे में कई लोगों ने इसे अश्लील और भद्दा बताया है। फोटो खींचने वाले जिबॉन अहमद का कहना है कि जोड़े ने फोटो पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। वह खुद भी 'मॉरल पुलिसिंग' को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आप इस तस्वीर में नकारात्मकता नहीं देख सकते हैं

- अहमद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह विश्वविद्यालय में अच्छी तस्वीरों की तलाश में घूम रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक प्रेमी जोड़ा बारिश में एक दूसरे को किस कर रहा है।
- अहमद ने बताया कि उन्होंने तुरंत इसको कैमरे में कैद कर लिया। लेकिन जब इस तस्वीर को न्यूजरूम भेजा तो उनके संपादक ने इस फोटो को छापने से मना कर दिया। उनका कहना था कि इसकी प्रतिक्रिया ठीक नहीं होगी। तब अहमद ने अपने संपादक से कहा, 'आप इस तस्वीर में नकारात्मकता नहीं देख सकते हैं, यह तो सच्चे प्यार का प्रतीक है। इसके बाद मैंने इसको इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर कर दी और एक घंटे में ही उसको 5 हजार बार शेयर किया गया। इसके एक दिन बाद उनके ही कुछ साथी फोटो जर्नलिस्ट ने उन पर हमला कर दिया और उनके बॉस ने उनसे ऑफिस की ओर जारी पहचानपत्र और लैपटॉप बिना कारण बताये वापस ले लिया। हालांकि अहमद ने संपादक को जब अपने ऊपर हुये हमले की जानकारी दी तो उन्होंने कानूनी कार्रवाई में मदद का वादा किया। संपादक की ओर लिखे अहमद के समर्थन में लिखे गए एक ईमेल में उसका समर्थन करते हुये कहा गया है कि हर कोई उसके काम की तारीफ कर रहा है।