भक्तों ने सांवरिया सेठ को चढ़ाई एक किलो चांदी की मर्सिडीज और 250 ग्राम का ट्रैक्टर

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित मेवाड़ के कृष्ण धाम श्रीसांवलियाजी के प्रति भक्तों में गहरी आस्था हैं और भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर यहां दर्शन करने आते हैं और भेंट चढ़ाते हैं। सांवरिया सेठ को भक्तगण कई अनोख भेंट चढ़ाते हैं। इसी कड़ी में इस बार मध्यप्रदेश के अलग-अलग स्थानों से बुधवार को दो भक्तों ने चांदी से बना ट्रैक्टर और अंग्रेजों के जमाने की मर्सिडीज गाड़ी भेंट की है। मध्यप्रदेश के रतलाम के मचुन निवासी एक किसान श्रद्धालु ने चांदी का ट्रैक्टर भेंट किया। भेंट किए गए चांदी के ट्रैक्टर को वजन 231 ग्राम है। किसान श्रद्धालु का कहना है कि वह हर महीने सांवरा सेठ के दर्शन करने आते है।

श्रीसांवलियाजी मंदिर मंडल के अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव ने बताया कि मध्यप्रदेश के इंदौर से आए एक व्यापारी भक्त ने सांवरिया सेठ को 1 किलो 106 ग्राम चांदी से बनी मर्सिडीज गाड़ी भेंट की। ब्रिटिश समय में मर्सिडीज का आकार ऐसा ही हुआ करता था। यह विंटेज कार जैसी दिखती हैं। व्यापारी श्रद्धालु ने बताया कि बहुत दिनों से तमन्ना थी इसलिए चांदी की मर्सिडीज गाड़ी बनाकर भेंट की। वह हर महीने यहां सांवरा सेठ के दर्शन के लिए आते है। मंदिर मंडल ने इस भेंट के बदले उन्हें रसीद काट कर दी। मंदिर मंडल ने भी श्रद्धालु को ऊपरना पहना कर और भगवान श्रीसांवलिया सेठ का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया।