कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी चेयरमैन ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

कर्नाटक विधान परिषद के उपसभापति एसएल धर्मेगौड़ा ने आत्महत्या कर ली। डेप्युटी स्पीकर एसएल धर्मेगौड़ा का क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रक पर बरामद हुआ है। उनके पास से पुलिस को एक सुइसाइड नोट भी मिला है। धर्मेगौड़ा का शव चिकमंगलुरु में कादुर के नजदीक एक रेलवे ट्रैक के पास मिला। गौड़ा सोमवार देर रात अपने घर से सैंट्रो कार से निकले थे। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तो पुलिस और उनके स्टाफ ढूंढने निकल पड़ा। मंगलवार तड़के उनका शव बरामद हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेगौड़ा का शव बीती रात करीब दो बजे बरामद हुआ। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। धर्मेगौड़ा का अंतिम संस्कार चिकमगलुरु स्थित उनके पैतृक गांव सरपनहल्ली में होगा।

जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा, 'राज्य विधान परिषद के उपसभापति और जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या की खबर हैरान करने वाली है। वह काफी शांत और सभ्य नेता थे। इससे राज्य का नुकसान हुआ है।' अभी आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दुख प्रकट करते हुए कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार और प्रशंसकों को दुख सहने की शक्ति दे। ओम शांति।'

बता दें कि कुछ दिन पहले कर्नाटक विधान परिषद में कांग्रेस के नेताओं ने 64 वर्षीय गौड़ा के साथ बदसलूकी की थी और उन्हें कुर्सी से खींचकर उठा दिया था। कांग्रेस सदस्यों का आरोप था कि वह गैरकानूनी तरीके से सत्र की अध्यक्षता करने की कोशिश कर रहे थे। कांग्रेस सदस्यों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा के साथ मिलकर उच्च सदन अध्यक्ष प्रताप चंद्र शेट्टी को बाहर कर दिया है।

धर्मेगौड़ा की मौत से कर्नाटक की राजनीति में कुछ तूफान आने की संभावना है। जिससे कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया जा सकता है। उनके भाई एसएल भोजे गौड़ा भी एमएलसी और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के करीबी हैं।