जम्मू-कश्मीर में डेंगू के 1100 से ज्यादा मरीज, 4 की मौत; दिल्ली में पिछले हफ्ते सामने आए 1,171 मामले

जम्मू-कश्मीर में भी डेंगू के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। अब तक यहां 1,175 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं और 4 की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मरीज जम्मू डिविजन में सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू मरीजों के लिए अस्पतालों में स्पेशल वार्ड बनाए हैं। अधिकारियों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। डेंगू के मामलों को नियंत्रित करने में स्थानीय अधिकारियों की मदद के लिए दिल्ली से भी एक टीम जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है।

दिल्ली में एक हफ्ते में मिले 1,171 मरीज, 3 की मौत

दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले हफ्ते यहां 1,171 मरीज सामने आए। दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 2,078 मामले सामने आ चुके हैं। साउथ दिल्ली नगर निगम ने बताया कि पिछले हफ्ते तीन लोगों की मौत हो गई, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 9 पहुंच गया।

दिल्ली नगर निगम ने बताया कि सितंबर और अक्टूबर के महीने में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भरा, जिससे डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी तेजी से फैली। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिन घरों में मच्छरों के पनपने की मौजूदगी पाई गई, वहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 270 लोगों को लीगल नोटिस भेजा गया है और 76 चालानी कार्रवाई की गई है।