जयपुर : कोरोना के साथ डेंगू भी बना बड़ी आफत, 400 के पार हो गया मरीजों का आंकड़ा

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं और अब इसके ऊपर से डेंगू भी सताने लगा हैं। जी हां, एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार आ रहे हैं वहीँ दूसरी ओर एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं। कोरोना के कारण मौसमी बीमारियों पर मॉनिटरिंग में फेल साबित हो रहा है। पिछले साल डेंगू के अब तक प्रदेश में 350 केसेज मिले थे, लेकिन इस साल बढ़कर 400 के पार हो गए हैं। अच्छी बात यह है कि अभी तक स्वाइन फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया।

मच्छर जनित बीमारियों के फैलने के प्रमुख कारणों में मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए की जाने वाली गतिविधियां जैसे लार्वा को खत्म करना, फोगिंग नहीं होना है। आंकड़ों के हिसाब से अकेले जयपुर में 100 से ज्यादा है। चिकनगुनिया के भी पिछले साल की तुलना में 170 अधिक मामले मिल चुके हैं। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि एसएमएस, जेके लोन और निजी अस्पतालों में राज्य के विभिन्न जिलों से मरीजों के आने से जयपुर का आंकड़ा बढ़ रहा है। जयपुर समेत 18 जिले डेंगू की गिरफ्त में है। इनमें ज्यादा प्रभावित जिलों में अलवर, भरतपुर, दौसा, धोलपुर, जोधपुर, झुंझुनूं, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, सिरोही, टोंक आदि शामिल हैं।