डूंगरपुर : रीट भर्ती में 31 से बढ़ाकर 50 हजार सीट करने की मांग को लेकर हुआ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा कराई गई हैं जिसमें 31 हजार भर्ती होनी हैं। हांलाकि पद खाली पड़े हैं। ऐसे में लगातार मांग उठ रही हैं कि रीट भर्ती में 31 से बढ़ाकर 50 हजार सीट की जाए। प्रदेश में इसको लेकर कई प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। डूंगरपुर में भी आज स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और बेरोजगारों की मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरने के बाद प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर सुरेश कुमार ओला से मिला और अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।

एसएफआई के जिलाध्यक्ष फाल्गुन भराड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। भराड़ा ने कहा कि लंबे समय शिक्षक भर्ती के 31 हजार पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग कर रहे हैं। राज्य सरकार इसे अनसुना कर बेरोजगारों के साथ कुठाराघात कर रही है। ऐसे में हजारों अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है। भराडा ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य होने के बाद भी स्कूलों के अनुपात में शिक्षकों के पद नाकाफी हैं। आदिवासी क्षेत्र में सिर्फ स्कूल खोलकर सरकार ने अनदेखी कर रखी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती में पदों की संख्या बढ़ने से जनजाति क्षेत्र की प्राथमिक शिक्षा बेहतर होगी और शिक्षा का निजीकरण कम होगा।