दिल्ली हिंसा : पुलिस की गिरफ्त से दूर शाहरूख, कांस्टेबल पर तानी थी पिस्तौल

दिल्ली हिंसा के चार दिन बाद भी शाहरूख पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आपको बता दे शाहरूख वोही शख्स है जिसने हिंसा के दौरान हेड कांस्टेबल पर पिस्तौल तान दी थी। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि शाहरूख प्रमुख उपद्रवियों में से एक है लेकिन वह अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। हालाकि, उसकी तलाश जारी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि शाहरुख ने सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल से नौ राउंड की फायरिंग की थी। इस घटना के बाद भीड़ का फायदा उठाते हुए वह फरार हो गया। इसके बाद जाफराबाद के इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति एवं भारी उत्पात को देखते हुए पुलिस उसकी धरपकड़ नहीं कर सकी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सामने आई तस्वीरों के आधार पर हिंसा करने वाले उपद्रवियों की पहचान कर रही है। पुलिसकर्मी पर पिस्तल तानने वाली शाहरूख की तस्वीर एवं वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने तत्काल उसे गिरफ्तार करने की मांग की। सोशल मीडिया पर भी शाहरूख पर कार्रवाई करने की मांग तेज हुई।

बता दें कि गत 24 एवं 25 फरवरी को सीएए (CAA) समर्थकों एवं विरोधियों के बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में झड़पें हुईं। धीरे-धीरे हिंसा की आग कई इलाकों में फैल गई। उपद्रवियों ने अलग-अलग जगहों पर इमारतों, दुकानों एवं वाहनों में आग लगाई। अब तक हिंसा में 43 लोग मारे गए हैं। हमले में तकरीबन 200 लोग घायल हुए है जिनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि पिछले दो दिनों में हिंसा ग्रस्त इलाकों में स्थितियां सामान्य हुई हैं और जनजीवन पटरी पर लौटता दिखा है। हिंसा के डर से अपने घरों को छोड़ने वाले लोग वापस लौटने लगे हैं। सामान्य होती स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इन इलाकों में 10 घंटे की ढील देने की घोषणा की है। हिंसा ग्रस्त इलाकों में लोगों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के 7000 जवानों की तैनाती की गई है।

दिल्ली हिंसा : एक नहीं दो नहीं 400 बार किया था IB अफसर अंकित शर्मा पर चाकू से वार

वहीं, दिल्ली हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि अंकित शर्मा की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या की गई है। बता दे, अंकित का शव बुधवार को दंगाग्रस्त चांद बाग इलाके के एक नाले में मिला था। शर्मा का शव अंत्यपरीक्षण के लिए गुरू तेगबहादुर अस्पताल ले जाया गया। अंकित के पिता रविंदर कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में अपने बेटे की हत्या का आरोप आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन और उसके लोगों पर लगाया है। हिंसा के लिए ताहिर पर सवाल उठने के बाद आप ने उसे पार्टी से निकाल दिया है।

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। हिंसा प्रभावित इलाकों में दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी लगातार दौरा कर लोगों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दे रहे हैं। दिल्ली में शांति व्यवस्था जल्द से जल्द कायम करने के लिए अमन कमेटियां बनाई गई हैं जो दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत कर रही हैं। बीते दो दिनों में अलग-अलग इलाकों में अमन कमेटियों की करीब 330 बैठकें हुई हैं।