नैनीताल : कार के शीशों में लगी काली फिल्म निकालने की बात पर पर्यटकों ने की पुलिस के साथ अभद्रता, मामला दर्ज

नैनीताल में पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता हैं और कई बार पर्यटकों द्वारा नियमों की अनदेखी भी की जाती हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया हैं जिसमें कार के शीशों में लगी काली फिल्म निकालने की बात पर पर्यटकों ने पुलिस के साथ अभद्रता की और पर्यटक गाली गलौज में उतर आए। जब पर्यटकों ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से उनकी वर्दी उतरवाने की बात कही तो पुलिस सख्ती दिखाते हुए पर्यटकों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। पर्यटक थाने में आकर भी पुलिस से अभद्रता करते रहे। जब पुलिस ने मुकदमे की बात कही तो पर्यटक शांत हुए।

जानकारी के अनुसार, बीती एक अगस्त की शाम को माल रोड में एसआई राजकुमारी ड्यूटी पर तैनात थीं। इस दौरान HP 11 C 4018 लैंबॉर्गिनी कार के शीशों में काली फिल्म चढ़ी देखी तो उन्होंने कार रोक ली और कार सवार पर्यटकों से काली पन्नी हटाने का अनुरोध किया। लेकिन इस पर कार में सवार पर्यटक पुलिस से अभद्रता पर उतर आए। जब पुलिस ने चालान काटने की बात कही तो पर्यटक गाली गलौज में उतर आए। इस बीच राहगीरों ने पर्यटकों से तमीज से पेश आने को कहा तो हंगामा हो गया। इस दौरान पर्यटकों व महिला एसआई के बीच धक्का मुक्की भी हो गई।

एसओ विजय मेहता ने बताया कि बसंत विहार दिल्ली निवासी शिवम कुमार मिश्रा, आर्यनगर कानपुर निवासी स्मिता अग्निहोत्री, बसंत विहार निवासी संदीप लामा विवेके के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, 353,186 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही वाहन सीज कर दिया गया है।