दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी बढ़कर हुई 40%, अब तक की सबसे ज्यादा

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली को बताया जा रहा है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने बताया कि यह इस सीजन का सर्वाधिक स्तर है जब राजधानी में वायु गुणवत्ता का स्तर और गिर गया है। प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में चल रहा है। दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी रविवार को बढ़कर 40% हो गई है। यह इस मौसम में सबसे ज्यादा स्तर है। दिल्ली के ‘पीएम 2.5’ प्रदूषण में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी रविवार को बढ़कर 40% हो गई। यह इस मौसम में सबसे ज्यादा है। यह शनिवार को 32%, शुक्रवार को 19% और गुरुवार को 36% थी। सफर ने कहा कि हरियाणा और पंजाब (उत्तर-पश्चिमी भारत) में पराली जलाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार तक पराली जलाने के 3,216 केस दर्ज किए गए।

किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब में खरीफ की फसल की कटाई पूरी होने तक कम से कम 10 दिनों तक खेत में आग लगी रहेगी। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने कहा कि पंजाब एनसीआर (3,616), हरियाणा (162), यूपी (47) और एमपी (404) में शनिवार को भारी मात्रा में आग देखी गई, जो दिल्ली एनसीआर और पूरे उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही है।

सफर का कहना है कि निचले स्तर पर हवा की गति, धूल उड़ना और कम आर्द्रता जैसे कुछ अन्य कारण भी हैं, जिनके कारण प्रदूषण के लिहाज से हालात प्रतिकूल हैं। हालांकि, सफर के अनुसार एक सकारात्मक संकेत यह है कि हवा की दिशा पश्चिम की ओर होने को है।

शहर में रविवार को दोपहर 3 बजे AQI 370 था। शनिवार को 24 घंटे का औसत AQI 367 रहा। यह शुक्रवार को 374, गुरुवार को 395 और बुधवार को 297, मंगलवार को 312 और सोमवार को 353 था।

बता दें कि 0 और 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच को 'मध्यम', 201 और 300 के बीच को 'खराब', 301 और 400 के बीच को 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।

एजेंसी ने कहा कि AQI में सोमवार तक थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है। हालांकि, मंगलवार को वायु गुणवत्ता फिर खराब होने की संभावना है। यह बहुत खराब स्तर की उच्च सीमा तक या गंभीर श्रेणी में भी हो सकती है।

बढ़ रहे कोरोना मरीज


आपको बता दे, दिल्ली में रविवार को 5,664 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 51 कोरोना पेशंट्स की मौत हुई है। 4159 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से 3,92,370 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक कोरोना की चपेट में आने से 6,562 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब भी 34,173 ऐक्टिव केस हैं।