स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त की सुबह 6 बजे से 32 घंटे तक दिल्ली मेट्रो की पार्किंग रहेंगी बंद

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 अगस्त सुबह से दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की सभी पार्किंग 32 घंटे बंद रहेंगी। इस दौरान पार्किंग में न ही तो वाहनों का प्रवेश होगा और न ही पार्किंग में पहले से खड़े वाहनों को बाहर निकाला जा सकेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, 'स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनाए गए सुरक्षा उपायों को देखते हुए मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा 14 (मंगलवार) शाम 6 बजे से 15 अगस्त (बुधवार) दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगी।'

डीएमआरसी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के मद्देनजर सुरक्षा कारणों के चलते 14 अगस्त की सुबह 6 बजे से दिल्ली मेट्रो से सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद कर दी जाएगी।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के पश्चात दोपहर 2 बजे के बाद पार्किंग यात्रियों के लिए खोल दी जाएंगी। डीएमआरसी ने पार्किंग ठेकेदारों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।

डीएमआरसी ने पार्किंग स्थल के सभी ठेकेदारों को यह भी आदेश दिया है कि वे इस अवसर का उपयोग स्वच्छ भारत अभियान की भावना के तहत करें और सभी पार्किंग स्थलों की सफाई करें। यही नहीं दिल्ली पुलिस ने भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को देखते हुए एडवाजरी जारी की है।

सोमवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है, इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक एडवाजरी जारी करते हुए बाताया है कि 13 और 15 अगस्त के लिए कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के तहत लाल किले के आसपास की करीब एक दर्जन से अधिक सड़के बंद रहेगी और यातायात के मार्ग को डायवर्ट किया जाएगा।

इससे पहले 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर भी सुरक्षा कारणों को देखते हुए 25 जनवरी की शाम छह बजे से दिल्ली मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक बंद रखे गए थे। यहीं नहीं इस दौरान चार मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश और निकासी बंद थी।