दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में होगा Omicron मरीजों का इलाज

कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron variant) दक्षिण अफ्रीका (South Africa)के सभी राज्यों में फैल चुका है। लेकिन अभी तक इस वायरस का भारत में एक भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों दक्षिण अफ्रीका से कई लोग भारत लौटे हैं और ICMR में महामारी विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ समीरन पांडा का कहना है कि यह सच है कि अभी तक Omicron स्ट्रेन का कोई भी मामला भारत में सामने नहीं आया है, लेकिन संभव है कि यह भारत में प्रवेश कर चुका हो। केंद्र और सभी राज्य सरकारें ओमिक्रोन को लेकर हाई अलर्ट पर हैं।

इस बीच दिल्ली सरकार ने यहां के लोक नायक अस्पताल को ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमितों के लिए रिजर्व कर दिया है। यानी अगर दिल्ली में ओमिक्रोन वेरिएंट का कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसका इलाज लोकनायक अस्पताल में ही होगा।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने वाले 3 लोग चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका से ही लौटने वाले 2 लोग बेंगलुरू में भी कोविड पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि, इनमें से किसी में भी अभी तक ओमिक्रोन स्ट्रेन (Omicron Variant) की पुष्टि नहीं हुई है। इन मामलों को जांच चल रही है।

इस बीच तमाम राज्य सरकारों ने अपनी सीमा पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। सड़क या हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों की गहन जांच हो रही है। बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर रिपोर्ट के किसी को भी राज्य की सीमाओं में घुसने नहीं दिया जा रहा है।

आपको बता दे, कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार की तरफ से अंतरराष्ट्रीय आगमन के दिशानिर्देशों में भी कुछ बदलाव किए गए है। जिसके तहत यात्रा से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर आपको निगेटिव आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट अपलोड करने के साथ-साथ अपने 14 दिनों की यात्रा विवरण जमा करना होगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के दिए गए निर्देशों के अनुसार, जो यात्री ऐसे देशों से वापस आए जहां कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है उन्हें भी अपना कोविड टेस्‍ट कराना होगा और एयरपोर्ट पर रिजल्‍ट्स के लिए इंतजार करना होगा। अगर उनका टेस्‍ट निगेटिव आया तो उन्‍हें सात दिन के लिए होम क्‍वारंटीन होना होगा। इसके आठ दिन बाद फिर से टेस्‍ट कराना होगा।