दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दी गई प्लाज्मा थेरेपी, 24 घंटे तक रहेंगे ICU में

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की प्लाज्मा थेरेपी की गई है। इसके बाद से अब उन्हें बुखार नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 घंटे तक उन्हें आईसीयू में रखा जाएगा और उनकी तबीयत मॉनीटर की जाएगी। सत्येंद्र जैन शुक्रवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था।

बता दे, सोमवार देर रात बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था, जहां मेडिकल जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। शुरुआत में उन्हें राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मैक्स साकेत में भर्ती कराया गया था।

मैक्स साकेत के डॉ. संदीप बुद्धिराजा की निगरानी में सत्येंद्र जैन का ट्रीटमेंट चल रहा है। अभी अस्पताल स्टाफ समय-समय पर खाना दे रहा है। सेहत में सुधार होने के बाद वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'संक्रमण से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना'। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की जिम्मेदारी भी अब गृह मंत्री ने अपने हाथों में ले ली है।