दिल्ली से गिरफ्तार हुआ REET में नकल की चप्पल बनाने वाला इंजीनियर, बेची थी लाखों में

REET - 2021 परीक्षा शुरू से विवादों में रही हैं। परीक्षा का पेपर लीक मामला चिंता बढ़ाने वाला हैं। इस दिन चप्पल में डिवाइस लगाकर भी नकल को अंजाम दिया गया था। इसके मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया हैं जो कि इंजीनियर हैं। आरोपी की पहचान 38 वर्षीय सुरेंद्र धारीवाल के रूप में हुई। उसी ने पचास से अधिक चप्पलें तैयार करके बीकानेर के तुलसाराम कालेर को दी थी। दरअसल, तुलसाराम को पता चला था कि दिल्ली में एक इंजीनियर ने ऐसी चप्पलें बनाई हैं, जिनमें मोबाइल फिट हो जाता है। फिर उसने गूगल पर सुरेंद्र धारीवाल को सर्च किया। वहीं से पता चला कि कौन है और कहां रहता है। इसके बाद तुलसाराम खुद दिल्ली पहुंचा और सारी डील की।

गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान ने बताया कि नई दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाले सुरेंद्र ने चप्पल तैयार की थी। इसमें डिवाइस लगाने का काम भी उसी ने करके दिया। इलेक्ट्रिक में बीटेक सुरेंद्र ने चप्पल खोलकर उसके अंदर डिवाइस फिट कर दी थी। उसने ये काम पहली बार किया है, या इससे पहले भी कई लोगों को चप्पलें बनाकर दी हैं, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

तुलसाराम को ये चप्पल 42 हजार रुपए में मिली, जिसे बाद में छह लाख रुपए में बेचा गया। इस चप्पल की कीमत तीस हजार रुपए रखी गई। चप्पल को विशेष तरह से काटकर उसके अंदर इतना स्पेस बनाया गया कि मोबाइल के सारे पुर्जे फिट हो सके। महज 50 रुपए की ये चप्पल तुलसाराम को 42 हजार रुपए में दी गई। पहली डील में पचास चप्पल बनाकर तुलसाराम को दी गई थी। ये चप्पल कैसे काम करेगी? इसका प्रशिक्षण भी तुलसाराम को दिल्ली में ही दिया गया। चप्पल को इस तरह सेट किया गया कि जैसे ही नकल कराने का वक्त आएगा, उस वक्त चप्पल से मोबाइल कनेक्ट हो जाएगा। फिर किस तरह सवालों के जवाब देने हैं, ये तुलसाराम को आता था।