दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया अस्‍पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ

दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को सांस लेने में परेशानी के बाद बुधवार की शाम को लोकनायक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उन्‍हें कोरोना संक्रमण के बाद सांस लेने में परेशानी के कारण अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बीते 14 सितंबर को उन्‍हें कोरोना संक्रमण हुआ था। इसके बाद से वह होम आइसोलेशन में थे।

बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जब कोरोना पॉजिटिव हुए थे तब इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया था कि हल्का बुखार होने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि इसके बाद उन्‍होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया था। डिप्टी सीएम ने कहा था कि आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।

बता दे, राजधानी में कोरोना के मामले ढाई लाख के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में 59,013 सैंपल की जांच हुई और 3,816 नए मामले आए। वहीं 3,097 मरीज ठीक हुए और 37 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर घटकर 2% पर आ गई है। जून में एक समय यह करीब 4% पहुंच गई थी।

कोरोना के मामले बढ़ने के कारण कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। यहां 48 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस वजह से कुल कंटेनमेंट जोन 1937 हो गए हैं। एक दिन पहले 1889 कंटेनमेंट जोन थे।