दिल्‍ली / डॉक्टर असीम गुप्‍ता के परिवार से मिले CM केजरीवाल, सौंपा 1 करोड़ का चेक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज लोकनायक जयप्रकाश अस्‍पताल (LNJP) के वरिष्‍ठ चिकित्‍सक डॉक्‍टर असीम गुप्‍ता के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्‍होंने डॉ असीम के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा। बता दे, डॉक्‍टर असीम गुप्‍ता कोरोना के मरीजों की जान बचाते-बचाते दिल्ली के LNJP अस्पताल में कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे। जून में उनकी कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई थी। तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी मौत पर दुख जाहिर करते हुए उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि देने का ऐलान किया था।

सीएम केजरीवाल ने कहा 'डॉ असीम गुप्ता कोरोना के मरीजो का इलाज करते करते शहीद हो गए जोकि एक बहुत बड़ा लॉस है। डॉक्टर जैसे लोगों की जान बचा रहे हैं, वो ही हमारा सहारा हैं। असीम गुप्ता ने कभी परवाह नहीं की कि हमें कोरोना हो जाएगा। ऐसे नोबल सोल बहुत कम होते हैं।'

उन्होंने कहा 'डॉ निरूपमा उनकी वाइफ हैं और नोएडा में रहती हैं। जो 1 करोड़ का चेक हमने दिया है वो किसी के जान की भरपायी नहीं कर सकता है। ये यूपी सरकार में काम करती हैं और दिल्ली आना चाहती हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि हम डॉ। निरुपमा को दिल्ली के किसी अस्पताल में लाने की पूरी कोशिश करेंगे।'

बता दें कि डॉ असीम गुप्ता की मौत बीते शनिवार को मैक्स अस्पताल में हुई। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर का दिल्ली के ही निगम बोध घाट पर बीते रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनकी पत्नी डॉ निरुपमा, छोटे बेटे आर्यन और चिकित्सा जगत के उनके मित्र मौजूद थे।