IPL 2020 : RCB की तरह दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी भी करेगी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

कोरोना के चलते इस बार का आईपीएल UAE में कराया जा रहा हैं। कोरोना महामारी में कोरोना योद्धाओं ने देश-दुनिया में काफी मदद की है। इसको लेकर RCB अलग अंदाज में कोविड-हीरोज को सलाम करेगी। इसी कड़ी में अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी जर्सी के माध्यम से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करेगी। दिल्ली कैपिटल्स जो जर्सी पहनेगी उस पर 'थैंक्यू कोविड वारियर्स' लिखा होगा। आईपीएल की पूर्व संध्या पर इशांत शर्मा, स्पिनर अमित मिश्रा और सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने वर्चुअल मीट में कुछ कोरोना योद्धाओं से बात भी की, जिनमें डॉक्टर और पुलिस अधिकारी शामिल थे।

टीम पूरे सत्र में यही जर्सी पहनेगी। इशांत ने सफाईकर्मियों, डॉक्टर्स, सुरक्षाबलों, रक्तदान करने वालों, समाजसेवियों, डॉक्टर्स और उनके परिवारों को मानवता की सेवा के लिे सलाम किया तो अमित मिश्रा ने कहा कि उनके पास धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं है। आईपीएल की शुरुआत शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से होगी। उद्घाटन मुकाबला अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसके पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी इस तरह का एलाान कर चुकी है। विराट कोहली की अगुवाई में कोरोना नायकों के सम्मान में खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे 'माय कोविड हीरोज' लिखा होगा। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने यूएई में वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में इस जर्सी के लांच के मौके पर गुरूवार को कहा, 'पहली बार एक टीम के रूप में हम इस तरह की शानदार मुहिम से जुड़े। यह उन कोरोना नायकों को समर्पित है, जिन्होंने अपनी परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से दूसरों के बारे में सोचा'