KKR vs DC : कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रविचंद्रन अश्विन की हुई वापसी

आज शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का 16वां मैच होने जा रहा हैं। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम में एक बदलाव किया गया है। स्पिनर कुलदीप यादव की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया। वहीं, दिल्ली टीम में कप्तान श्रेयस अय्यर ने दो बदलाव किए हैं। ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को बाहर कर, उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन और हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। अश्विन हाल ही चोट से उभरे हैं।

पिछले तीन मुकाबलों में दिल्ली ने केकेआर को हराया

दोनों टीमें सीजन में 2-2 मैच जीत चुकी हैं। दोनों के बीच पिछले 5 मुकाबलों की बात करें, तो 3 बार दिल्ली को जीत मिली है। वहीं, कोलकाता ने दो बार दिल्ली को हराया है। इस सीजन की पॉइंट टेबल में दिल्ली दूसरे और कोलकाता तीसरे स्थान पर है।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी

दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेल का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।

दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेली, कोलकाता 2 बार चैम्पियन बनी

दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, कोलकाता दो बार (2012, 2014) खिताब जीत चुकी हैं।

आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा

लीग में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.76% है। कोलकाता ने कुल 181 मैच खेले हैं, जिसमें 94 में उसे जीत मिली और 87 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली का सक्सेस रेट 44.10% है। दिल्ली ने कुल 180 मैच खेले हैं, जिसमें 79 में उसे जीत मिली और 99 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।