IPL 2020 : चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद अब कोरोना ने किया दिल्ली कैपिटल्स पर वार

बीते दिन रविवार को आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल जारी किया गया था जो कि इससे पहले 30 अगस्त को ही जारी होने वाला था। लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम पर कोरोना की मार के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब कोरोना ने दिल्ली कैपिटल्स पर वार किया हैं और क्वारंटीन के दौर से गुजर रहे सहायक फिजियोथेरेपिस्ट को अपनी चपेट में लिया हैं। इससे पहले उनका दोनों टेस्ट निगेटिव आया था। मगर उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जारी शेड्यूल के मुताबिक, 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अबुधाबी में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। एडवाइजरी के मुताबिक, टूर्नामेंट के दौरान कुल 10 डबल हेडर मुकाबले (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे। इसमें पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

बीसीसीआई ने फिलहाल ड्रीम 11 आईपीएल 2020 के प्लेऑफ और फाइनल मैच के लिए स्थान की घोषणा नहीं की है। मालूम हो कि बीसीसीआई की ओर से उद्घाटन मैच और टूर्नामेंट के फाइनल की तारीख की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी। 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन का खिताबी मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें कि जिस दिन दो मैच होंगे, उस दिन पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा, जबकि दूसरा मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा। वहीं, जिस दिन सिर्फ एक मुकाबला होगा उस दिन मैच शाम 7:30 बजे से ही होगा।