बुराड़ी के घर से मिले 11 लोगों के शव की गुत्थी सुलझने में फिलहाल थोड़ा वक्त लग सकता है जैसे जैसे जाँच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे नये नये खुलासे सामने आ रहे है।
बता दे, सोमवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के फॉरेसिंक विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों ने 11 शवों का पोस्टमार्टम किया था। इसके बाद पुलिस ने 10 लोगों के फांसी लगाने की पुष्टि भी की, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान कुछ लोगों के पेट में फ्लूड (तरलीय पदार्थ) पाया गया था। इसे जांच के लिए पुलिस ने रोहिणी स्थित एफएसएल लैब भेजा है।
जहां बताया जा रहा है कि मंगलवार से फॉरेसिंक विशेषज्ञों ने जांच करना शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो इस प्रक्रिया में फॉरेसिंक विशेषज्ञों को ज्यादा वक्त लग सकता है। अनुमान है कि 15 दिन के भीतर दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट मिल सकती है। फॉरेसिंक विशेषज्ञों ने बताया है कि वैसे तो इस बात का खुलासा हो चूका है कि इनकी मौत मौत फांसी की वजह से हुई है, लेकिन इस गुत्थी को सुलझाने के लिए इतना काफी नहीं है। पेट में मिले फ्लूड की जांच में पता चलेगा कि इन्होंने फांसी लगाने से पहले क्या कुछ खाया था? क्या किसी ने इन्हें नशीला पदार्थ या जहर तो नहीं दिया था?
वही पुलिस अब कॉल डिटेल्स की छानबीन कर रही है जिससे पता चला है कि ललित भाटिया सहित परिवार के कई अन्य लोग मौत वाली रात 10 बजे तक फोन पर बात कर रहे थे। इतना ही नहीं, फोन पर अगले दिन की योजना भी बना रहे थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सभी की मौत रात दो से ढाई बजे के बीच हुई थी। गौरतलब है कि परिवार के पूजा घर से कुछ फोन और एक टैबलेट मिला था। इनमें ललित के दो, प्रतिभा, मीनू, भूपेंद्र और प्रियंका के एक-एक मोबाइल थे।
पुलिस ने रविवार को ही इनके मोबाइल नंबर खंगालने शुरू कर दिए थे। इन मोबाइल फोन की लोकेशन घटनास्थल से सात सौ मीटर दूर दिखा रही थी, इसलिए पुलिस की एक टीम इलाके को खंगाल रही थी, लेकिन जब ये घर में ही मिल गए तो तलाश पूरी हो गई।
भांजे से तीन बार बात की थीललित ने शनिवार को तीन बार अपने भांजे मोनू से बात की थी। यह बात कुछ सेकेंड लेकर दस मिनट तक की थी। इसमें उसने अपने व्यवसाय के साथ प्रियंका की हाल ही में हुई सगाई और शादी के बारे में चर्चा की थी। पुलिस अधिकारी के अनुसार, उसने भांजे को शादी की तैयारी में हाथ बंटाने के लिए दिल्ली भी बुलाया था।
प्रतिभा ने सबसे देर में की थी बातकॉल डिटेल्स के अनुसार, ललित की बहन प्रतिभा ने शनिवार रात करीब नौ बजे छत्तीसगढ़ में रहने वाले अपने भांजे से बात की थी। सूत्रों के अनुसार, प्रतिभा को शनिवार को मालूम हुआ था कि उसके भांजे मन्नू के ससुर की मौत हुई है। इसी जानकारी पर प्रतिभा ने करीब 400 सेकेंड तक बात की। उन्होंने उसे सांत्वना भी दी। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी प्रियंका की शादी के बारे में भी चर्चा की। साथ ही उसे परिवार सहित शादी में आने का जोर भी दिया था।