दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता हुए कोरोना पॉजिटिव, पार्टी दफ्तर के करीब दर्जनभर लोग भी संक्रमित

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 4263 नए मामले सामने आए। इसके साथ दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,25,796 हो गया है। वहीं, इस बीमारी की वजह से अब तक 4806 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में 4263 नए मामलों के साथ न सिर्फ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,25,796 हो गया है बल्कि एक्टिव केसों में भी इजाफा हो गया है। दिल्‍ली सरकार के मुताबिक, इस समय 29787 एक्टिव केस हैं, जो कि कभी घटकर 10 हजार के पास पहुंच गए थे। हालांकि इसमें से 16,576 कोरोना मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, अब तक 1,91,203 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP President Adesh Gupta) भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष को जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) पाया गया है। आदेश गुप्ता के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में काम कर रहे कई अन्य लोगों में भी वायरस का संक्रमण पाया गया है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी कार्यालय में काम करने वाले करीब दर्जनभर लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद दफ्तर को बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि बीजेपी कार्यालय का सैनेटाइजेशन किया जाएगा।

बीजेपी अध्यक्ष ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये बताया पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी, लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है। उन्होंने आगे लिखा कि वैसे तो मैं पिछले एक हफ्ते से क्वारंटाइन हूं, फिर भी कोई मेरे संपर्क में आया हो तो वह अपनी जांच करा ले। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रादेशिक कार्यालय में 17 लोग कोरोना पॉज़िटिव हुए हैं। जिसके चलते आज कार्यालय बंद रहेगा और सैनेटाईजेशन का कार्य किया जाएगा।

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्‍होंने सोमवार को बुखार आने के बाद अपना कोरोना टेस्‍ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्‍होंने ट्वीट के जरिए दी।