विपक्ष के जाल में न फंसे और अपने ही मुद्दों पर डंटे रहें, जीत अवश्य होगी : पीएम मोदी

दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पहले दिन की बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। बैठक से पहले पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनावों में जीत के लिए पार्टी नेताओं को जीत का मंत्र दिया है। पीएम मोदी ने चुनावी राज्यों की रिपोर्टिंग के समय पार्टी नेताओं को विपक्ष के जाल में न फंसने की सलाह दी। उन्होंने बीजेपी नेताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि 'विपक्ष के जाल में न फंसे और अपने ही मुद्दों पर डंटे रहें। जीत अवश्य होगी।' पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को जीत का स्पष्ट मंत्र दे दिया है कि उन्हें सिर्फ अपने ही मुद्दों पर डंटे रहना है और विपक्ष के झांसे में आने से बचना है।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव मोदी सरकार की उपलब्धियों के आधार पर लड़ा जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार भारत निर्माण के लिये जबकि कांग्रेस भारत को तोड़ने के लिये काम कर रही है। बैठक के दौरान अमित शाह ने महागठबंधन को झूठ पर आधारित गठबंधन बताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि इसका सच देश की जनता तक ले जाएं। अमित शाह ने कहा ओडिशा और बंगाल में सरकार बनाने का संकल्प लें। एसएसी-एसटी एक्ट को लेकर हो रहे राजनीतिक उबाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस मुद्दे का 2019 के लोकसभा चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि "एससी/एसटी के मुद्दे को लेकर भ्रम पैदा करने की कोशिश की गई, लेकिन इससे 201 9 के चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।" उन्होंने कहा कि जो भी भ्रम फैलाया जा रहा है, इसका डटकर मुक़ाबला किया जाएगा। सरकार बीजेपी की ही बनेगी।

इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार के कार्यों को जनता तक ले जाएं। भाजपा अध्यक्ष ने अपने भाषण में केरल और देश के अन्य हिस्सों में आयी बाढ़ पर विस्तृत चर्चा की और सभी से राहत कार्यों में जुड़ें रहने की अपील की

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि, 'पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि जनता में कोई आक्रोश नहीं है। भाजपा ने बिना किसी संकोच के विश्वासमत के प्रस्ताव को स्वीकार किया और बड़े अंतर से विपक्ष को हराया। अमित शाह के अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद देश की राजनीति में जो रिक्तता आई है उसकी भरपाई करना मुश्किल है। पार्टी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर 'पी चिदंबरम एंड कंपनी' द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को तथ्यों के आधार पर चुनौती दें।''

भाजपा अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति आज काफी बेहतर है तथा फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की आर्थिक समावेशीकरण की पहल के तहत योजनाओं का लाभ गरीब, ओबीसी, महिलाओं, युवाओं समेत समाज के सभी वर्गो को मिल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिये पूरा जोर लगाने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी की बैठक में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव, आने वाले लोकसभा चुनाव, रफ़ाल और पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी कीमतों पर विपक्ष के हमले जैसे तमाम मुद्दों का सामना करने के लिए इस बैठक में मंथन हो हो रहा है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत सभी कार्यकारिणी सदस्य बैठक में मौजूद रहें और उम्मीद है कि आज पीएम मोदी भाषण देंगे।