बुजुर्ग दंपत्ति की खुली किस्मत, अब Zomato पर लिस्टेड हुआ 'बाबा का ढाबा'

सोशल मीडिया में इतनी ताकत है कि किसी को भी फर्श से अर्श और वापस अर्श से फर्श पर पहुंचा सकता है। ऐसे में दिल्ली में बीते दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने एक बुजुर्ग व्यक्ति की जिंदगी बदल दी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) नाम की दुकान पर एक बुजुर्ग व्यक्ति रोता दिखाई दे रहा क्योंकि कोई भी कोरोना काल में ढाबे पर खाना खाने नहीं जाता। लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ लोगों की भीड़ ढाबे पर टूट पड़ी। लोग खुद उनकी मदद के लिए पहुंच गए।

बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) पर मटर पनीर खाने के लिए दिल्ली वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, अब बाबा का ढाबा' (Baba Ka Dhaba) ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) पर ल‍िस्‍टेट हो गया है। दिल्ली वाले अब घर बैठे 'बाबा का ढाबा' से खाना मंगा सकते हैं। कंपनी ने ट्वीट करके बताया, 'बाबा का ढाबा अब जोमैटो पर ल‍िस्‍टेड है। हमारी टीम वहां के बुजुर्ग दंपति के साथ काम कर रही है ताकि वे भोजन कर सकें।'

क्या था वीडियो में?

वीडियो एक बुजुर्ग पति-पत्नी को लेकर था कि कैसे यह दंपति पिछले कई सालों से दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में 'बाबा का ढाबा' नाम से एक दुकान चला रहे हैं। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से इनकी कमाई बिल्कुल बंद हो गयी। कमाई बंद हो जाने से परेशानियां इतनी हो गईं कि खाने तक के पैसे नहीं रहे। एक शख्स ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया तो क्या आम और क्या खास, सभी ने उनकी मदद के लिए सामने आना शुरू कर दिया। कुछ सेलिब्रिटीज (जिनमें कुछ बॉलीवुड से जुड़े लोग हैं) तो कुछ बड़े खिलाड़ी, सभी ने उनकी मदद के लिए आगे आने की गुजारिश की। वीडियो के वायरल होने और रवीना टंडन के मैसेज करने के बाद ढाबे पर भीड़ जुट गई है। लोग अलग-अलग तरह से बाबा की मदद करते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके बाद अब बाबा के ढाबे की तस्वीर ही बदल गयी है। ढाबे के बाहर लोगों की भीड़ जुटी रहती है।