ब्रिटेन से दिल्ली आए 2 यात्री निकले नए कोरोना स्ट्रेन पॉजिटिव, जांच में देरी को लेकर एयरपोर्ट पर हुआ हंगामा

ब्रिटेन से शुक्रवार को दिल्ली लौटे 256 यात्रियों में से दो यात्री कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए है। इस तरह दिल्ली में ब्रिटेन से लौटे पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे यात्रियों ने जांच में देरी का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया।

दरअसल, ब्रिटेन से आनेवाले सभी यात्रियों और क्रू मेंबरों का अपने खर्च पर कोरोना की जांच कराना अनिवार्य है। रिपोर्ट आने में करीब 6 घंटे का समय लगता है। इस दौरान सभी लोगों को रिपोर्ट के इंतजार में रुकना पड़ता है। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट में देरी से एयरपोर्ट पर हंगामे की स्थिति बन गई। जांच की लंबी प्रक्रिया के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आठ से दस घंटे तक यहां फंसे रहने वाले कई यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपनी व्यथा बताते हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मदद मांगी और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि सब कुछ कड़े नियम के मुताबिक किया जा रहा था। यात्रियों की संख्या ज्यादा थी, इसकी वजह से थोड़ी देरी हुई। कई यात्रियों ने यहां से अलग-अलग राज्यों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की टिकट करा रखी थी। देरी के कारण उनकी उड़ान भी छूट गईं।

बता दे, दिल्ली सरकार का नियम कहता है कि ब्रिटेन से आनेवाले यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव होने के बावजूद सेल्फ आईसोलेशन से पहले 7 दिन का सरकारी क्वारंटीन जरूरी है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस की नया स्ट्रेन सामने आने के बाद भारत सरकार ने 23 दिसम्बर 2020 से ब्रिटेन जाने और आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, 6 जनवरी से विमान सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है। सरकार ने तय किया है कि हर हफ्ते ब्रिटेन आने और जाने की कुल 30 उड़ाने होंगी। ब्रिटेन से 15 उड़ानें भारत आएंगी और भारत से 15 उड़ानें ब्रिटेन जाएंगी। फिलहाल ये नियम 23 जनवरी तक के लिए लागू किया गया है। बता दे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ाने की अपील की थी। उन्होंने ब्रिटेन के कोरोना वायरस की नई किस्म को बेहद खतरनाक कैटेगरी में होने का हवाला दिया है। लेकिन केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार की अपील पर कोई टिप्पणी नहीं की है।