दिल्ली की सड़कों पर लगे पोस्टर, AAP ने गौतम गंभीर को बताया गुमशुदा

आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर के प्रदूषण से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर हमला किया है। आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार ने दिल्ली की दीवारों पर एक पोस्टर चिपकाया है जिसमें गौतम गंभीर को मिसिंग बताया गया है। पोस्टर पर गौतम गंभीर की फोटो के नीचे लिखा है- गुमशुदा (मिसिंग)। साथ ही लिखा गया है कि- क्या आपने इस आदमी को कहीं देखा है? इन्हें आखिरी बार इंदौर में अपने दोस्तों के साथ पोहा और जलेबी खाते हुए देखा गया था। कृप्या जिन्हें भी कुछ जानकारी मिले सूचित करें।

दरअसल, राजधानी दिल्ली में खतरनाक स्तर पर फैले प्रदूषण को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। शुक्रवार को शहरी विकास मंत्रालय संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई जिसमें गौतम गंभीर सहित कई सांसद नदारद रहे। गौतम गंभीर शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में हो रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान अपने क्रिकेटर साथियों के साथ पोहा-जलेबी खाते देखे गए। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मणने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिस पर आम आदमी पार्टी ने तंज कसते हुए यह हमला किया। गौतम गंभीर के बैठक से नदारद रहने पर आम आदमी पार्टी ने उनपर सीधा हमला बोला है। आप ने व्यंग्य करते हुए सवालिया लहजे में पूछा कि क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है?

दरअसल गौतम गंभीर हाल ही इंदौर गए हुए थे जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वे अपने क्रिकेट के दोस्तों वीवीएस लक्ष्मण और कुछ अन्य लोगों के साथ पोहा और जलेबी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से गौतम गंभीर की जलेबी खाने वाली तस्वीर को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं। पार्टी ने प्रदूषण को लेकर गौतम गंभीर द्वारा आप सरकार के ऊपर लगाए गए आरोपों वाले पोस्ट भी शेयर किए हैं। अपने एक ट्वीट में पार्टी ने जानकारी देते हुए कहा है, 'शुक्रवार को होने वाली संसदीय समिति की बैठक के बारे में एक हफ्ते पहले ही सभी सदस्यों को जानकारी दी गई थी। यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर होने वाली थी। लेकिन इस महत्वपूर्ण मामले पर बैठक करने के लिए पूर्वी दिल्ली के सांसद के पास समय नहीं है।' आप ने अपने ट्वीट में तंज करते हुए पूछा है कि क्या कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है प्रदूषण को लेकर गंभीरता?

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर को सिर्फ प्रदूषण पर रखी गई मीटिंग में आने की वजह से निशाने पर नहीं लिया है। दरअसल गंभीर वायु प्रदूषण के मसले पर लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से केजरीवाल सरकार पर सवाल खड़े करते रहे हैं।